विविधता में एकता से आप क्या समझते हैं?
Ans. विविधता में एकता लोकतंत्र का एक स्वाभाविक गण है। 'विविधता में एकता' भारत लोकतांत्रिक व्यवस्था की एक खास विशेषता है। जब भी भारत की अखंडता खतरे में पड़ा अथवा प्राकृतिक आपदा आयी तो सभी जाति एवं धर्मावलंबियों ने आपसी वैर-भाव को भुलाकर क साथ मिलकर संकट की स्थिति का हिम्मत के साथ मिलकर सामना किया। यह विविधता में एकता का एक आदर्श उदाहरण है।
No comments: