Recycle Bin
Window operating system का एक विशेष फोल्डर होता है जिसकी सहायता से आप अपनी डिलीट की हुई फाइल्स तथा फोल्डर को सरलता से बचा सकते है | हार्ड डिस्क से हटाई हुई प्रत्येक वस्तु (object) तुरंत Recycle Bin में डाल दी जाती है | इस Bin को आप बाद में कभी भी खोल सकते है और यदि आवश्यक हो तो हटाए हुए object को फिर से पुरानी जगह पर स्टोर कर सकते है | Recycle Bin को पूरी तरह खाली करना भी संभव है | ऐसा करने से Recycle Bin में स्टोर सभी objects,file,folder मिटा दिए जाते है इसके बाद उन्हें फिर से प्राप्त करना संभव नहीं है | Recycle Bin का आकार संपूर्ण हार्ड डिस्क के आकार या क्षमता के किसी प्रतिशत के रूप में सेट किया जाता है इस Recycle Bin का आकर जितना बढ़ा होगा, यह उतनी ही ज्यादा हटाई गई फाइलो को स्टोर करेगा | जब recycle bin स्पेस नहीं बचता तब नयी डिलीट की गई फाइल्स के लिए जगह बनाने के लिए सबसे पुरानी डिलीट की गयी फाइल को हटा दिया जाता है |
Restore files from recycle bin
रीसायकल बिन को खाली करना (Emptying Recycle Bin) :- किसी फाइल पर right click करके आने वाले शार्टकट मेन्यु में डिलीट आप्शन पर क्लिक करके हम उस फाइल को स्थायी रूप से हटा सकते है | यदि हमे रीसायकल बिन की सभी फाइल्स स्थायी रूप से हटानी है, और Recycle Bin को खाली करना है तो बिना किसी फाइल को सेलेक्ट किये फाइल मेन्यु में Empty Recycle Bin Command पर क्लिक करते है |या शॉर्टकट मेथर्ड का प्रयोग करते है Recycle bin के आइकॉन पर राईट क्लिक करते है जिससे एक पॉपअप मेनू ओपन होगा इस मेनू में से empty recycle bin option पर क्लिक करते है |
No comments: