फाइल्स के नामकरण के नियम

फाइल्स के नामकरण के नियम (Rules of Naming Files)

डॉस के वातावरण में फाइल का नाम रखते समय निम्न बातो का ध्यान रखना आवश्यक है –

  1. फाइल का प्राथमिक नाम 1 से 8 अक्षर हो सकता है|
  2. नाम के बीच में स्पेस नहीं होना चाहिए|
  3. डॉस में फाइल के नाम में अक्षरों {AसेZ}, अंको [0-9] तथा केवल निम्न विशेष अक्षरों का उपयोग किया जा सकता है ~ ! $ ^ & () – _ {} इसके अतिरिक्त अन्य विशेष अक्षरों जैसे –  [] / < > आदि का उपयोग फाइल के नाम में नहीं किया जा सकता है |
  4. डॉस कंप्यूटर के विभिन्न उपकरण के लिए कुछ विशेष नामो का उपयोग करता है जो डिवाइस नेम कहलाती है|
  5. प्राथमिक नाम (Primary Name) और विस्तारक नाम (Extension Name) के बीच (.) डॉट होना चाहिए|
  6. डॉट के पहले और बाद में खाली जगह नहीं होना चाहिए |

No comments: