बनियादी तौर पर किसी सरकार के पास यद्ध की स्थिति में कौन-कौन से विकल्प होते हैं?

बुनियादी तौर पर किसी सरकार के पास युद्ध की स्थिति में तीन विकल्प होते हैंi

(i) आत्मसमर्पण करना तथा दूसरे पक्ष की बात को बिना युद्ध किए मान लेना।

(ii) युद्ध से होने वाले विनाश को एक सीमा तक बढाना कि दूसरा पक्ष सहमकर आक्रमण न करे।

(iii) युद्ध शुरू हो जाय तो अपनी रक्षा करना ताकि हमलावर देश अपने मकसद में सफल न हो सके और पीछे हट जाये अथवा आक्रामक को पराजित कर देना।

No comments: