राजीव गाँधी का संक्षिप्त परिचय दीजिए।

राजीव गाँधी का संक्षिप्त परिचय दीजिए।(Give a brief introduction to Rajiv Gandhi.)

Ans. राजीव गाँधी, फिरोज गाँधी और इंदिरा गाँधी की संतान थे। वे 1944 ई० में जन्मे थे। 1980 ई. के बाद वे देश की सक्रिय राजनीति में शामिल हुए। अपनी माँ इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद वे राष्ट्रव्यापी सहानुभूति के वातावरण में भारी बहुमत से 1984 ई० में देश के प्रधानमंत्री बने और 1989 ई. के बीच वह प्रधानमंत्री पद पर रहे।

No comments: