विश्व व्यापार संगठन क्या है ?
Ans. 1947 में गैर जेनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ एण्ड की रचना हुई थी जो अपना उद्देश्य पूरा नहीं कर सका। अत: उसकी जगह 1995 में विश्व व्यापार संगठन बना । उसका हर दो वर्ष बाद सम्मेलन होता है। जिसमें व्यापार संबंधी मामलों में चर्चा की जाती है। निर्णय बहुमत से लिए जाते हैं जो सभी सदस्य राज्यों को बाध्यकारी है। उसका अपना न्यायाधिकरण है जिसमें राज्यों के बीच व्यापार संबंधी विवादों का निपटारा होता है।
No comments: