राजनीति विज्ञान क्या है ?राजनीति विज्ञान अर्थ, परिभाषा

 राजनीति विज्ञान क्या है ?राजनीति विज्ञान अर्थ, परिभाषा

गार्नर के अनुसार –

“राजनीति विज्ञान की उतनी ही परिभाषाएं है, जितने की राजनीति के लेखक हैं ।”

संक्षेप में राजनीति विज्ञान व्यक्तियों के द्वारा किये गए कामों का अध्ययन करने वाला विज्ञान है, जिनका संबंध उसके जीवन के राजनीतिक पहलू से होता है तथा उस अध्ययन में वह मनुष्य के जीवन के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, नैतिक आदि को शामिल किया जाता है । इन पहलुओं का अध्ययन करते समय यह देखना कि मनुष्य के जीवन में राजनीतिक पहलू उसके अन्य पहलुओं को आपस मे किस रूप में प्रभावित करते हैं ।

No comments: