1945 के पश्चात् महाशक्तियों की आंतरिक सरक्षा की क्या स्थिति थी ?
(What was the state of internal security of the superpowers after 1945?)
Ans.1945 के पश्चात् अमेरिका और सोवियत संघ अपनी सीमा के अंदर एकीकृत और शांति सम्पन्न थे।
अधिकांश यूरोपीय देश विशेषकर ताकतवर पश्चिमी देशों के सामने अपनी सीमा के भीतर बसे समुदायों अथवा वर्गों से कोई गंभीर खतरा नहीं था। इस कारण इन देशों ने अपना ध्यान सीमा पार के खतरों पर केन्द्रित किया।
No comments: