जन आंदोलन की प्रकृति पर अतिलए टिप्पणी लिखिए।
जन आंदोलन वे आंदोलन होते हैं। जो प्राय: समाज के संदर्भ या श्रेणी के क्षेत्रीय अथवा स्थानीय हितों, माँगों और समस्याओं से प्रेरित होकर प्राय: लोकतांत्रिक तरीके से चलाए जाते हैं। उदाहरण के लिए 1973 ई. में चलाया गया 'चिपको आंदोलन' भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाया गया आंदोलन, दलित पैंथर्स आंदोलन, आंध्र प्रदेश ताड़ी विरोधी आंदोलन, समय-समय पर चलाए गए छात्र आंदोलन, नारी मुक्ति और सशक्तिकरण समर्थित आंदोलन नया आंदोलन आदि जन आंदोलन के उदाहरण हैं।
No comments: