स्लाइड का ले आउट बदलना (Changing slide layout in Power Point)
यदि आप अपनी प्रेजेंटेशन कि किसी स्लाइड का लेआउट बदलना चाहते हैं तो स्लाइड या स्लाइड सॉर्टर व्यू में उस स्लाइड को सिलेक्ट करके फॉर्मेट मैन्यू में स्थित स्लाइड लेआउट ऑप्शन का चयन करें| इससे आपको स्लाइड लेआउट का डायलॉग बॉक्स दिखाई देने लगेगा अब आप जो भी लेआउट लेना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर लीजिए आप जैसे ही लेआउट सिलेक्ट करेंगे वह लेआउट आप की स्लाइड में जुड़ जाएगा |
Types of Layout in MS Power Point
1. Text layout
2. Content layout
3. Text and content layout
4. Other layout
1. Text layout
टेक्स्ट लेआउट का प्रयोग स्लाइड में केवल टेक्स्ट को जोड़ने के लिए किया जाता है इस लेआउट के द्वारा आप अपनी स्लाइड में केवल टेक्स्ट से संबंधित सामग्री जोड़ सकते है |
2. Content layout
कंटेंट लेआउट का प्रयोग स्लाइड में किसी भी प्रकार के कंटेंट को जोड़ने के लिए किया जाता है जैसे इमेज, टेबल, ऑडियो, वीडियो आदि को स्लाइड में डालने के लिए इस लेआउट का प्रयोग किया जाता हैं |
3. Text and content layout
टेक्स्ट एंड कंटेंट लेआउट का प्रयोग स्लाइड में टेक्स्ट के साथ-साथ किसी कंटेंट को भी जोड़ा जा सकता है इसके द्वारा हम स्लाइड में टेक्स्ट के साथ-साथ किसी इमेज, टेबल, ऑडियो, या वीडियो को शामिल कर सकते हैं |
4. Other layout
अदर लेआउट का प्रयोग स्लाइड में अन्य प्रकार के कंटेंट को जोड़ने के लिए किया जाता है |
No comments: