शिमला समझौते के दो मुख्य विशेषताएँ बताइए।
Ans. शिमला समझौते के दो प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं
1 नियंत्रण रेखा से दोनों देशों की सेनाओं की वापसी की जाए अर्थात् जीता हुआ वापस किया जाए।
2. भारत द्वारा बंदी बनाए गए एक लाख सैनिकों की रिहाई।
- ब्रिटिश शासनकाल में मैकमोहन नामक अंग्रेज सर्वेक्षक ने भारत व चीन के मध्य सीमा का निर्धारण किया था। शिमला समझौते में ब्रिटिश भारत व चीन ने इस सीमा को मान्यता दी थी।
- पाकिस्तन ने निरन्तर शिमला समझौते व अन्तर्राष्ट्रीय व्यवहार के लिए सर्वमान्य मानकों का उल्लंघन किया है।
State the two main features of the Simla Agreement.
Following are the two major features of the Simla Agreement
1 The armies of both the countries should be withdrawn from the Line of Control, ie, the won should be returned.
2. Release of one lakh soldiers held captive by India.
पाकिस्तान की ओर से भुट्टो और भारत की ओर से इन्दिरा गाँधी ने हस्ताक्षर किये थे। यह समझना कठिन नहीं है कि यह समझौता करने के लिए भारत के ऊपर किसी बड़ी विदेशी ताकत का दबाव था। अपना सब कुछ लेकर पाकिस्तान ने एक थोथा-सा आश्वासन भारत को दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर सहित जितने भी विवाद हैं, उनका समाधान आपसी बातचीत से ही किया जाएगा और उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर नहीं उठाया जाएगा। लेकिन इस अकेले आश्वासन का भी पाकिस्तान ने सैकड़ों बार उल्लंघन किया है और कश्मीर विवाद को पूरी निर्लज्जता के साथ अनेक बार अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाया है। वास्तव में उसके लिए किसी समझौते का मूल्य उतना भी नहीं है, जितना उस कागज का मूल्य है, जिस पर वह समझौता लिखा गया है। इस समझौते में भारत और पाकिस्तान के बीच यह भी तय हुआ था कि 17 दिसम्बर 1971 अर्थात् पाकिस्तानी सेनाओं के आत्मसमर्पण के बाद दोनों देशों की सेनायें जिस स्थिति में थीं, उस रेखा को ”वास्तविक नियंत्रण रेखा“ माना जाएगा और कोई भी पक्ष अपनी ओर से इस रेखा को बदलने या उसका उल्लंघन करने की कोशिश नहीं करेगा। लेकिन पाकिस्तान अपने इस वचन पर भी टिका नहीं रहा। सब जानते हैं कि 1999 में कारगिल में पाकिस्तानी सेना ने जानबूझकर घुसपैठ की और इस कारण भारत को कारगिल में युद्ध लड़ना पड़ा।
No comments: