कोलंबो योजना पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।
Ans. 1962 ई. की सैनिक भिडन्त के कुछ समय बाद ही सीमा विवाद के हल के लि छः अफ्रो-एशियाई देशों ने कोलम्बो योजना पेश की। इसमें तत्कालीन मौजूदा स्थिति को समझौत का आधार प्रदान करने पर बल दिया गया तथा चीन से कहा गया कि वह पश्चिमी क्षेत्र से अपनी सेना 20 किमी० पीछे हटा ले और इस क्षेत्र में दोनों देशों का नागरिक प्रशासन कायम हो। पर्वी क्षेत्र में यथास्थिति का को सुझाव दिया गया। चीन के इस योजना को मानने से इंकार किया यद्यपि भारत मानने को तैयार था
Write a brief note on the Colombo Plan.
Shortly after the military conflict of 1962, six Afro-Asian countries introduced the Colombo Plan to resolve the border dispute. In this, the current situation was stressed to provide the basis of the agreement and China was asked to withdraw its army 20 km from the western region and the civil administration of both countries should be established in this area. The status quo was suggested in the Parvi region. China refused to accept this plan even though India was willing to accept
No comments: