1990ई० का दशक भारतीय राजनीति में नए बदलाव का दशक क्यों माना जाता है?

 1990ई० का दशक भारतीय राजनीति में नए बदलाव का दशक क्यों माना जाता है?

Ans.(i) 1984 ई. में भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री को अंगरक्षकों द्वारा 1984 ई० में हत्या। लोकसभा के चुनाव सहानुभूति की लहर में काँग्रेस का विजयी होना और उनके पुत्र राजीव गाँधी का प्रधानमंत्री बनना परंतु 1989 में काँग्रेस की हार और 1991 में मध्यावधि का चुनाव होना।

(ii) राष्ट्रीय राजनीति में मंडल मुद्दा (ओ.बी.सी.) का उदय होना।

(iii) विभिन्न सरकारों द्वारा नई आर्थिक नीति और सुधारों को अपनाकर, उदारीकरण, वैश्वीकरण को बढ़ावा देना।

(iv) अयोध्या में स्थिति एक विवादित ढाँचे का विध्वंस, देश में सामाजिक सांप्रदायिक तनाव और दंगे देश में गठबंधन की राजनीति तेजी से उदित होना और नए राजनैतिक दलों के रूप में भाजपा, उसके सहयोगी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के समर्थक दलों का तेजी से उत्थान।

No comments: