उन कारकों की चचा कीजिए जिनकी वजह से प्रथम आम चनाव में कांग्रेस को भारी सफलता प्राप्त हुई थी?
(i) भारत के सन् 1952 ई. में हुए पहले आम चुनाव के नतीजों से शायद ही किसी को सभा हआ। आशा यही थी कि भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस इस चुनाव में जीत जाएगी।
(ii) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का लोकप्रचलित नाम काँग्रेस पार्टी था और इस पार्टी को स्वाधीनता संग्राम की विरासत हासिल थी। तब के दिनों में यही एकमात्र पार्टी थी जिसका संगठन पूरे देश में था।
(iii) इस पार्टी में खुद जवाहरलाल नेहरू थे जो भारतीय राजनीति के सबसे करिश्माई और लोकप्रिय नेता थे। नेहरू ने काँग्रेस पार्टी के चुनाव अभियान की अगुवाई की और पूरे देश का दौरा किया। जब चुनाव परिणाम घोषित हुए तो काँग्रेस पार्टी की भारी जीत से बहुतों को आश्चर्य हुआ।
No comments: